धानुक समाज विकास संघ मध्य प्रदेश के द्वारा इंदौर में धानुक समाज के लोगों को पहुंचाई जा रही मदद

इंदौर/धानुक समाज विकास संघ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में संघ के अध्यक्ष संजय कुमार पिपरिया एवं उनकी पूरी टीम जिसमें हीरालाल केमे ,शेर सिंह राज, प्रकाश टिकलिया ,संतोष भरतेले ,राजेश गतिया ,महिला समाज सेवी ज्योति पिपरिया, रामकुमार सोनिया ,सुरेश सरदेले , मथुरादास राज आदि के द्वारा सहयोग राशि मिलाकर जिला इंदौर में धानुक समाज के लोगों को एवं जरूरतमंद परिवारों तक पिछले 15 दिनों से लगातार कच्चा राशन पहुंचाया जा रहा है इस हेतु धानुक समाज विकास मंच  ने सहायता पैकेज तैयार किया है l जिसमें आटा ,दाल ,चावल ,तेल, आलू ,प्याज ,नमक आदि सामग्री सम्मिलित है। निरंतर पहुंचाया जा रहा है जिला इंदौर धानुक समाज  संस्था द्वारा धानुक समाज के लोगों को  आवश्यक सामग्री इस तरह की पहल करके  धानुक समाज के जरूरतमंद परिवारों तक यह सहायता पैकेज पहुंचाया जा रहा है l हमारा सभी समाजसेवियों से निवेदन है कि कोरोना विश्व महामारी में शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहे l


Popular posts
स्व.चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला एवं भेरो बाबा प्रबंध समिति के द्वारा लॉक डाउन मैं 7 अप्रैल से लगातार भोजन का वितरण
Image
दान और परोपकार में भी आगे है मालवा के किसान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दुग्ध उत्पादक किसानों ने दी 80 लाख रूपये से अधिक की मदद
Image
लॉक डाउन में बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
Image
लॉकडाउन में गरीब परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क राशन ,राज्य शासन द्वारा जिलेवार खाद्य आवंटन जारी
Image